चार दिन पहले ही कलेक्टर ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए सीजीएमएचसी के अधिकारियों को कलेक्टर ने लगाई थी लताड़,

बिलासपुर- सीजीएमचसी के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा जनता भुगत रही है। इसके अधिकारी स्वास्थ मंत्री और जिला प्रशासन दोनो को गुमराह कर रहेहै ,चार दिन पहले सीजीएमचसी के अधिकारियों को जमकर लताड़ा लगाई साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि जल्द इसका काम शुरू किया जाए जिसके बाद सीजीएमचसी के अधिकारी हरकत में आये यंहा के अधिकारियों ने बताया मामला रायपुर स्वास्थ विभाग से अटका है जिसके कारण मशीन आ कर रखी हैंलेकिन रायपुर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी टालमटोल कर रहे है ।आईएमए की बैठक में इस मामले को लेकर जिस तरह स्व कलेक्टर ने नाराजगी दिखाई उससे अधिकारी सहम गए लेकिन रायपुर स्वास्थ्य विभाग पर इसका असर नही हुआ जनहित के मामले में रायपुर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की लापरवाही बिलासपुर के स्वास्थ सेवाओ पर भारी पड़ रही इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नही हुई।इधर कांग्रेस नेता विनय शुक्ला ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना को लेकर बेहद गंभीर है पिछली बार जिला प्रशासन ने हजारों लोगों की जान बचाई है जिला प्रशासन का काम सरकार के निर्देश का पालन करना है और ये काम बिलासपुर जिला प्रशासन बखुबी कर रहा है जिस तरह से जिला प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए काम कर रहा है उसके लिए वो धन्यवाद के पात्र है ।अगर किसी को कोई शिकायत है तो सीएम से इसकी शिकायत करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- मुंगेली पीडब्ल्यूडी के ईई अरविंद चौरसिया ने फीस लेकर…
Cresta Posts Box by CP