बिलासपुर- मुंगेली पीडब्ल्यूडी के ईई अरविंद चौरसिया ने फीस लेकर ठेकेदारों को टेण्डर फार्म नही दिया पीडब्ल्यूडी में पोताई के18 काम निकले है जिसे टेंडर प्रक्रिया से दिया जाना है बेरोजगारों ने काम निकलने पर टेंडर फार्म की फीस जमा की लेकिन ईई चौरसिया ने कई लोगो को फार्म नही दिया ,सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी ठेके में ईई अरविंद चौरसिया का खुद का इंटरेस्ट है वो खुद ठेका लेकर काम करना चाहते है इसलिए कई ठेकेदारों को फीस लेकर भी फार्म नही दिया ।इस मामले में उनसे बाद करने की कोशिश की गई लेकिन ईई फोन नही ऊठाय ,इस अमले में ईएनसी भतपहरी से बात की गई तो उन्होंने मामले की जानकारी के बाद कार्यवाई करने की बात कही है ,लेकिनाज टेंडर का आखरी दिन है और ठेकेदारों को फार्म नही मिला इससे वो ठेका प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित हो गए जिसे लेकर ठेकेदारों में बेहद आक्रोश है ,पीडब्ल्यूडी ने ऐसे अधिकारी पर कोई कार्यवाई नही की।ऐसे में एसीबी को ही ऐसे अधिकारियों को देखना होगा।