बिलासपुर- शासन ने पांच जिल्रे के एसपी इधर से इधर कर दिए बिलासपुर डीआईजी दीपक झा को बलौदाबाजार का एसपी बनाया गया है ।जांजगीर में रही पारूल मथुरा गरियाबंद से घूमकर बिलासपुर पहुंच गई है ।लाल उमेन्द्र सिंह ,को कवर्धा और झाड़ू राम ठाकुर ध्रुको गरियाबंद का एसपी बनाया गया है।दीपक झा बहुत कम समय के एसपी बिलासपुर रहे ।लेकिन अपने कार्यकाल में चिटफंड ,और साइबर के मामले में अच्छी कार्यवाई की ऑर्डर के दिन फिल्पकार्ट का बड़ा मामला पकड़कर मुंगेली के गिरोह को पचास लाख के मोबाइल ठगों से बचा लिए और मुंगेली के आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा।एसपी दीपक झा के कार्यकाल के शॉर्ट टर्म कार्यकाल में चौकसे कालेज के मालिक के भूगोल की कार्यवाई चर्चा में रही । भूगोल के अपराधियों को सजा नही मिल पाई । पारुल माथुर जिल्रे के लिए नई नही है।पूर्व एडीजी के पुत्री पारुल मथुरा को पुलिसिंग विरासत में मिली है ,

