बिलासपुर- बीजेपी ने 27 नंबर वार्ड के लिए राजेश रजक को प्रत्याशी बनाया है ,बड़े दिन बाद पूर्व मंत्री के बंगले में ढोल ताशे की आवाज सुनाई दी । पूर्व मंत्री अमर के बंगले से राजेश रजक की नामांकन रैली निकली बड़ी संख्या में बहुत दिन बाद पूर्व मंत्री के बंगले में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भी नजर आई ,पार्षद चुनाव के बहाने पूर्व मंत्री के बंगले में पार्टी का माहौल नजर आया बीजेपी के वरिष्ठ नेटाओ में बनी गुप्ता, किशोर राय, मनीष अग्रवाल ,प्रवीण दुबे,लाल लाल भाभा, आलेख सहीत महिला मोर्चा भी शामिल हुआ ,पूर्व मंत्री के बंगले पहुंचे प्रत्याशी राजेश रजक का सभी ने माला पहना कर स्वागत किया लेकिन सबसे पहले बंगले में घुसते साथ प्रत्याशी ने जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत का पैर पड़ कर आशीर्वाद लिया जैसे टिकट जिला अध्यक्ष ने ही दी हो इसलिए प्रत्याशी ने जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत का मंत्री के बंगले में पैर पड़ कर आशीर्वाद लिया लेकिन जिला अध्यक्ष ने आशीर्वाद नही दिया इसके बाद नामांकन रैली निकली।

