
बिलासपुर,भारतीय नगर मुक्तिधाम को संवारने के साथ साथ अंतिम यात्रा पर पहुंचने वाले आम जनों को सुव्यवस्थित सुसज्जित हरियाली युक्त वातावरण मिले इसी संकल्प के साथ,
अग्रवाल सेवा समिति के तत्वाधान में भारतीय नगर मुक्तिधाम के संधारण जिणोर्धर का कार्य किया जा रहा है। मुक्तिधाम में किए गये काम सामाजिक दानदाताओं के सहयोग से चल रहा, इस निर्माण कार्य में रोटरी क्लब का भी सहयोग प्राप्त हुआ है वर्तमान समय अग्रवाल सेवा समिति द्वारा भारती नगर मुक्तिधाम में व्यवस्थित गार्डन, पार्किंग, ग्रेनाइट मार्बलयुक्त सैड बैठक का निर्माण, अंत्येष्टि चबूतरा निर्माण दशगात्र एवं अन्य कार्यों हेतु बैठक व्यवस्था लाइट, पंखा, वाटर कूलर फव्वारा , फूल पौधे गमले युक्त वृक्षारोपण ,बाथरूम स्नानघर, के साथ-साथ मुक्तिधाम परिसर में सीसी रोड का निर्माण , पूर्व के समय अवांछित तत्वो की बदमाशी रोकने पूरे एरिया में सीसीटीवी कैमरा लगाकर सुरक्षित कर परमानेंट सिफ्ट वाइज सुरक्षागार्ड,माली, पर्सनल सफाई कर्मी अंतिम क्रिया हेतु सहयोग करने लेबर व्यवस्था सभी आवश्यक सुविधाए मुहैया कराई जा रही है।
सेवा समिति को निरंतर नगर निगम प्रशासन ,जिला प्रशासन एवं बिलासपुर विधायक का सहयोग प्राप्त हो रहा है । चल रहे जीणोद्धार निर्माण कार्य के निरीक्षण हेतु नगर पालिका निगम आयुक्त अमित कुमार भारतीय नगर मुक्तिधाम पहुंचे कुछ अन्य विशेष बचे कार्यों की आवश्यकता को समझते हुए तत्काल करवाने आस्वस्त किया। सेकंड फेस में भारती नगर मुक्तिधाम में दफन करने वाले स्थल को भी व्यवस्थित कर सुविधा प्रदान की जाएगी।
अग्रवाल सेवा समिति सामाजिक सहयोग से मुक्तिधाम के रखरखाव की जिम्मेदारी उठाई है ,इस सेवा समिति में 6 सदस्य टीम आनंद अग्रवाल सीए, संजय अग्रवाल ,राजुल जाजोदिया सीए, मनीष अग्रवाल पूर्व एल्डरमैन ,अजय जाजोदिया, अनिल अग्रवाल सहित अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल सचिव सुनील सोंथालिया के संयुक्त प्रयास एवं निर्णय से कार्य संपादित किया जा रहे हैं ।
प्रत्येक सप्ताह सेवा समिति एवं श्रम सेवा देने वाले सदस्य वहां पहुंचकर कार्यों को देखरेख एवं अपनी सेवाएं देते हैं, सेवा ही संकल्प को प्राथमिकता देते हुए समिति यही प्रयासरत है की व्यवस्थित सुंदर मुक्तिधाम सदैव सभी के लिए सुलभ सुविधाजनक बने रहे, एवं वहां पर अंतिम यात्रा में आने वाले आम नागरिकों से यह आग्रह करते हैं की साफ सफाई एवं निर्धारित पार्किंग व्यवस्था में अपना सहयोग निरंतर बनाए रखें मुक्तिधाम के अंतर्गत नियमों का पालन कर सहयोग प्रदान करें।
सौंदर्यकरण के साथ हो रहे निर्माण कार्य पूर्ण होने पर जल्द ही आगामी समय लोकार्पण कार्यक्रम सेवा समिति की टीम निर्धारित करेगी।
