बिलासपुर- संघ प्रमुख मोहन भागवत हरिहर आश्रम मटकु दीप, आश्रम पहुंचकर सर्वप्रथम गणेश भगवान का पूजन पूजन के उपरांत शमी के पौधे का किया वृक्षारोपण श्री श्री मदकु ऋषि के भव्य प्रतिमा का दर्शन एवं उनकी प्राचीन कथाओं को हरिहर आश्रम के संत श्री श्री रामस्वरूप के द्वारा चर्चा कर हरिहर आश्रम कुटीया मैं अखंड रामायण का दर्शन कर पहुंचे समस्त लोगों से मुलाकात कर चर्चा की इस अवसर पर विशेष रूप से शांता राम ,दीपक विष्पूते , प्रेम सुधार, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सांसद अरुण साव, विधायक शिवरतन शर्मा दयालदास बघेल रजनीश सिंह,संगठन महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी ,सक्रिय भाजपा नेता मनीष अग्रवाल,सहित रायपुर मुंगेली बिलासपुर जिले के भाजपा पदाधिकारी संघ परिवार के पदाधिकारी सहित संघ के स्वयंसेवक उपस्थित हुए,,