बिलासपुर- संघ प्रमुख मंच पर बाकी जमीन पर बैठकर कर अपने संगठन प्रमुख की बात सुनते रहे । महंगाई और बेरोजगार युवाओं की चिंता छोड़ धर्मान्तरण पर निशाना साधा और धर्मांतरण को गलत बताया ।संघ समर्थित सरकार होने के बाद भी धर्मांतरण की विवशता संघ प्रमुख के भाषण में दिखी चीन के खिलाफ कुछ नही कर पाने की विवशता बी संघ प्रमुख के भाषण में दिखी ।आदिवासियों को लेकर कोई बात नही की ,सबको साथ चलने और संविधान को मानने की सिख दी ।पहली बार ऐसा हुआ कि राम की बात नही हुई ,न ही गंगा की बात हुई।मोहन भागवत ने धर्मातंरण की बात करके बता दिया कि छत्तीसगढ़ के लिए ये बड़ा मुद्दा है पार्टी जानो को इसी लाइन में काम करना है।क्योंकि की बाकी कोई मुद्दा छत्तीसगढ़ में संघ के दिख नही रहा भूपेश सरकार अपने काम काज से आगे है।तो अब धर्मांतरण ही एक मात्र मुद्दा संघ के पास राह गया है जिस पर बीजेपी माहौल बनाएगी,बाकी कोई नई बात संघ प्रमुख ने नही कही केवल धर्मांतरण को छत्तीसगढ़ में हथियार बनाने का इशारा कर गए। बाकी भारत का इतिहास जो उन्होंने बखान किया व्व बच्चा बच्चा जनता है। कार्यक्रम में ग्रामीण पानी के लिए तरसते रहे लेकिन किसी ने व्यवस्था नहीं अब ऐसे में समानता ,समरसता ,सेवा और एकता कैसे आएगी भूखा प्यास कोई व्यक्ति कैसे किसी की बात सुन सकता है।कुछ लोग सुनें होंगे लेकिन बता नही पाएंगे। और दूसरी बात मंच में बैठे संघ प्रमुख सहित सभी के सामने पानी का भरा गिलास रखा था तो जिसकी प्यास बुझी हुई हो वो तो बोलेगा ही।