240शहरों को बिलासपुर ने पछाड़ा, महापौर-कमिश्नर ने ग्रहण किया पुरस्कार
0 सर्वेक्षण के मुख्य और गार्बेज फ्री सिटी के परिणाम अभी बाकी
बिलासपुर। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज में अपना परचम लहराते हुए बिलासपुर ने पूरे देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। छत्तीसगढ़ का बिलासपुर एकमात्र शहर है जिसे टॉप थ्री में जगह मिली है। नई दिल्ली में चल रहें स्वच्छ सर्वेक्षण महोत्सव कार्यक्रम में परिणाम की घोषणा की गई। तीसरे स्थान आने पर पुरस्कार सीएम भूपेश बघेल, महापौर रामशरण यादव और कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने ग्रहण किए। साथ ही केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 2०21 की स्वच्छता रैंकिग में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का दर्ज़ा दिया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कार प्रदान किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, और नगरीय प्रशासन विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी ने राष्ट्रपति से यह अवार्ड प्राप्त किया।
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि सीवरों और सैप्टिक टैंकों की खतरनाक सफाई को रोकना और उनकी मशीन से सफाई को बढ़ावा देने को उद्देश्य से केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्रालय द्बारा ’’सफ़ाई मित्र सुरक्षा चैलेंज’’ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी,जिसमें देशभर के 243 नगरीय निकायों को शामिल किया गया था। 240शहरों को पछाड़ते हुए बिलासपुर नगर निगम ने यह उपलब्धि हासिल की है। कार्यक्रम में निगम के नोडल आफिसर खजांची कुम्हार और इंजीनियर मनीष यादव भी उपस्थित हैं।
देश भर के शहरों के बीच स्वच्छता की प्रतिस्पर्धा
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय हर साल देश के सभी शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन करता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है। मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन होता है। इसमें स्थानीय लोगों से फीडबैक भी शामिल किया जाता है। इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिग जारी की जाती है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।