बिलासपुर- सीएम भूपेश बघेल ने आई जी एसपी की कांफ्रेंस में हुक्का बार पर कार्यवाई का निर्देश दिया था ,सीधे शब्दों में हुक्का बार को बंद करने केलिए मुख्यमंत्री ने कहा था ।जिसके बाद बिलासपुर के कप्तान दीपक झा ने हुक्का बार के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया 15 हुक्का बार पर कार्यवाई की गई।सिविल लाइन तारबाहर ,तोरवा ,चकरभाठा थाने ने हुक्का बार के खिलाफ कार्यवाई की गई । वैसे बिलासपुर कप्तान दीपक झा ने आते ही नशे के खिलाफ कार्यवाई का आदेश दिया था नाइट्रा ,और सिरप जैसे नशीली दवाओं पर कार्यवाई हुई थी। अब सीएम के निर्देश पर हुक्का बार पर एक साथ 15 कार्यवाई की है। जिस पर सीएम बघेल ने ट्वीट कर बिलासपुर पुलिस को बधाई दी है ,सीएम के इस ट्वीट से पुलिस का मनोबल बढ़ा है।