बिलासपुर-प्रभारी मंन्त्री जय सिंह अग्रवाल बिलासपुर से गुजरते वक्त पीसीसी की उपाध्यक्ष वाणी राव के घर मे चाय पीने पहुंचे , पीसीसी उपाध्यक्ष के घर प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए महापौर रामशरण यादव ,शहर अध्यक्ष विजय पांडे और ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी भी पहुँचे ,प्रभारी मंन्त्री के स्वागत में पार्षद संध्या तिवारी सहित कार्यकर्ता भी पहुंचे। चाय पर मरवाही की जीत पर अपनी मेहनत और कार्यकर्ताओं के सहयोग को खास बताया साथ ही राजस्व मामलों में लगातार बैठक से लोगो को राहत मिलने की बात कही। प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से जिले का हालचाल जाना। एक घंटा चर्चा करने के बाद प्रभारी मंत्री रायपुर के लिए रवाना हो गए।