माँ महामाया का सीएम बघेल ने लिया आर्शीवाद, मांगी खुशहाली की मुराद।

बिलासपुर- मुख्यमंत्री मंन्त्री भूपेश बघेल शक्तिपीठ रतनपुर माँ महामाया की चौखट पर पहुंचे माता का आशीर्वाद लिया पूजा अर्चना की ।मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश में धन धान्य से परिपूर्णता का आशीर्वाद माता रानी से मांग।धोती कुर्ता पहने ठेठ अंदाज में हेलिकॉप्टर से उतरे सीएम बघेल के स्वागत के लिये संसदीय सचिव रश्मि सिंह ,पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ,महापौर रामशरण यादव, सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अरुण सिंह, पार्षद विजय केशरवानी, आशीष सिंह ,विनय शुक्ला, नरेन्द्र बोलर, संदीप शुक्ला, पीनल उपेजा सहित बाद संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे ,सीएम की अगुवानी के लिए कमिश्नर संजय अलंग, आई जी रतनलाल डाँगी, कलेक्टर साराँश मित्तर, एसपी दीपक झा पहुंचे थे।मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव , संसदीय सचिव रश्मि सिंह मौजूद थी। मंदिर परिसर में सीएम ने कार्यकर्ताओं से बात की और किसानों को उसना की जगह अरवा की खेती करने की सलाह दी,साथ ही किसानों को बताया कि केंद्र सरकार ने उसना लेना बंद कर दिया है केवल अरवा लेने की घोषणा की है इसके कारण ये स्थिति बन रही ,किसानों को येभी बताया कि सरकार एथनाल बनाने की अनुमति दे दे तो हमारी समस्या का समाधान हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर। कोयले को लेकर के केंद्र सरकार की कार्यशैली पर…
Cresta Posts Box by CP