विधानसभा अध्यक्ष,चरणदास महंत पहुँचे अशोक अग्रवाल के घर नेताओं का लगा मेला,जुगरु अवस्थी और और अपूर्व तिवारी के घर पहुंचे संवेदना प्रगट करने।

बिलासपुर- सामाजिक सरोकार के साथ पुराने नेताओं के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महन्त पूर्व सांसद रामगोपाल तिवारी के पुत्र के निधन पर परिवार के बीच पहुंच कर संवेदना प्रगट की । परिवार से मिलकर हालचाल जाना ,विधानसभा अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी जुगरु अवस्थी के निधन पर भी शोक प्रगट करने उनके घर पहुंचे परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रगट की ।विधानसभा सभा अध्यक्ष ने पूर्व गोहिल प्रसाद अनुरागी के घर जाकर अपनी संवेदना प्रगट की।इसके पहले वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक अग्रवाल के घर लंच करने सांसद पत्नी ज्योत्स्ना महन्त के साथ पहुंचे ।इस दौरान शहर के सभी कांग्रेस नेता भी अशोक अग्रवाल के घर पहुंचे, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, सभापति शेख नजरीरुद्दीन , आशीष सिंह,पार्षद राजेश शुक्ला, राजेन्द्र चावला, हरबंस अजमांनी, कई पार्षद, सहित अटल श्रीवास्तव की टीम पुराने बुजुर्ग कांगेसी भी मंहत आए मिलने पहुंचे ।विधानसभा अध्यक्ष लगभग दो घंटे कांग्रेस नेता अशोक अग्रवाल के घर रहे और हर नेता से बारी बारी से मुलाकात की इस दैरान कुछ नया राजनीतिक घटना क्रम भी नजर आया जो चर्चा का विषय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
🔸अवैध महुआ शराब निर्माता व विक्रेता के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस…
Cresta Posts Box by CP