फिर पुलिस ने पकड़ी शराब,अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार कर रही काम,एसपी शासन के निर्देश पर गंभीर, मिलनी चाहिए शाबाशी।

🔸अवैध महुआ शराब निर्माता व विक्रेता के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही ।

🔸कच्ची शराब बनाने के समान सहित 760 लीटर महुआ शराब का पास जप्त ।

🔸40 लीटर कचची महुआ शराब जप्त ।

🔸 नाम आरोपी
मोहन खूंटे पिता स्व भोनी खुटे उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम मटिया चौकी मल्हार बिलासपुर छत्तीगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर दीपक कुमार झा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती सृष्टि चंद्राकर के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बनाने बेचने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ था कि दिनांक 30/09/ 21 को चौकी प्रभारी शंकर गोस्वामी को जरिए मुखबीर सूचना मिली की ग्राम मटिया का मोहन खुटे अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर विक्रय करता है की सूचना पर हमराह स्टॉफ रेड कार्यवाही किया गया ।

मोहन खुटे ग्राम मटिया के घर से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब , प्रक्रियाधीन महुआ शराब महुआ पास व शराब निर्माण सामग्री मिली ।

🔸सात नग नीले रंग का प्लास्टिक ड्रम प्रत्येक 100 लीटर का जिसमें प्रत्येक में लगभग 80 लीटर प्रक्रियाधीन कच्ची शराब महुआ पास भरा हुआ कूल 560 लीटर ।
🔸 एक नग काले रंग का प्लास्टिक ड्रम 200 लीटर वाला जिसमें लगभग 180 लीटर प्रक्रियाधीन कच्ची महुआ शराब महुआ पासभरा हुआ है ।
🔸 एक नग नीला रंग का प्लास्टिक ड्रम 25 लीटर वाला जिसमें लगभग 20 लीटर प्रक्रियाधीन कच्ची महुआ शराब महुआ पास भरा हुआ है ।
🔸 दो नग पीले रंग का प्लास्टिक जैरीकैन प्रत्येक 20-20 लीटर का जिसमें प्रत्येक में 20-20 लीटर महुआ शराब कुल 40 लीटर भरा हुआ है ।

🔸 एक नग व्यवसायिक गैस चूल्हा 2 बर्नर वाला ।
🔸एक‌ नग गैस सिलेंडर ।
🔸दो नग स्टील का गुंडी प्रत्येक 20- 20लीटर का ।
🔸दो नग मिट्टी का शराब बनाने का पात्र ।

उपरोक्त जप्त सामग्री के संबंध में आरोपी मोहन खुटे के विरुद्ध आबकारी एक्ट ३४(२) ,५९क के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को जुडिशल रिमांड पर भेजा गया ।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शंकर गोस्वामी ,प्रधान आरक्षक ,अंजोर सिंह मरावी, आरक्षक अजीत कांत,अजय मधुकर, विद्यासागर खटकर , आरक्षक संजय गोस्वामी महिला आरक्षक , शोभा तिर्की का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर नगर पालिक निगम में स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला…
Cresta Posts Box by CP