बिलासपुर- खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को नकली और खराब आलुगुण्डा खिलाने के मामले में नया खुलासा हुआ है।खाद्य विभाग ने मंन्त्री के जाने के बाद संतोष भवन का असली आलुगुण्डा मंगाया गया मंन्त्री के जाने के बाद समर्थक और अधिकारी खुद खा गए और चटखारे लेते हुए खाया ।अब बेचारे मंन्त्री जी को इसका पता भी है।उनको और उनके परिवार के लोगो को नकली और खराब आलुगुण्डा खिला दिया गया है। खाद्य अधिकारी प्रोटोकॉल का पालन नही करते कम से कम नैतिकता के नाते तो नकली और खराब आलुगुण्डा नही खिलाना चाहिए था।मंन्त्री के विभाग के प्रमुख ने ही मंन्त्री से झुठ बोल कर नकली और खराब आलुगुण्डा खिला दिया।मंन्त्री के समर्थन में जिला कांग्रेस कामेटी के अलावा कई नेता सामने आए लेकिन समर्थक सामने नही आये न

