बिलासपुर- लंम्बे संमय बाद बिलासपुर में विभागीय समीक्षा बैठक लेने आंये रविन्द्र चौबे ने जिले के नेता कार्यकर्ता से डेढ़ घंटे गपशप की।जैसे जैसे नेताओ को पता लगा भीड़ बढ़ते चले गई।असली आलुगुण्डा ,बड़ा, भजिया,और चाय ने मंन्त्री के साथ नेता कार्यकर्ताओं को बांध दिया।मन्त्री ने कथा व्यास की गद्दी संभाली और शुरू किया प्रवचन तो दो घंटे चल गया कोई अपनी पीड़ा बता रहा था तो कोई अधिकारियों की लापरवाही के बारे में बता रहा था ।कोई बहती गंगा में हाथ धो रहा था लगे हाथ अपनी भी पीड़ा बता रहा था,सभी कुछ न कुछ कहानी बता कर उपस्थिति बता रहे थे।गपशप इतनी चली कोई उठने का नाम नही ले रहा था मंन्त्री जी भी इस दैरान एक कि जगह तीन कप चाय पी गए इस दौरान उनके पीएसओ लगातार झांकते रहे कि की प्रवचन समाप्त हुआ हो तो चले लेकिन जिल्रे के नेटाओ का साथ मंन्त्री को इतना भा गया कि उनको संमय का ख्याल ही नही रहा ।कुछ फ़ोटो भी खिंचने वाले थे ,कुछ मुखबिर थे,कुछ अपने जिल्रे के नेताओं के पीछे थे,कुछ ऐसे भी थे जिनको मंन्त्री और नेताओं की बात समझ नही आ रही थी ,बाहर आकर गुटका चगलते रहे।सभी अपनी बात किसी न किसी माध्यम से मंन्त्री के सामने रख रहे थे। रियल रेती चोरों ने भी अपनी समस्या बताई।नकली आलुगुण्डा की बात भी चली तो मंन्त्री ने कहा ऐसा भी होता कि कोई अधिकारी नकली आलुगुण्डा अपने मंन्त्री को खिला दे ,चुटकी लेते हुए कहा कि यंहा तो नकली आलुगुण्डा नही आया है न,दो घण्टे बाद मंन्त्री सामुहिक गपशप से निकले तो कुछ ने कोटे में कानाफूसी की।अटल ने मंन्त्री के निकलते वक्त उनसे कहा कि आप भगवान विष्णु की तरह आये और सबका जहर पीकर जा रहे है।मंन्त्री ने भी मुश्कुराते कहा कि मैं जंहा भी जाता हूं मीटिंग के बाद ऐसे ही कार्यकर्ताओं की से बात करता हूँ मुझे अच्छा लगता अपने कार्यकर्ताओं से बात करने में। मंत्री का एक खास समर्थक सब तरफ नजर बनाए हुए थे सबसे से विनय कर रहे थे, कन्हि कोई न मिल पाने से नाराज न हो जाये इसकी व्यवस्था में लगे थे।कुछ चांगुमांगू ने मंन्त्री ने की कहा किसको देखा इसकी सूचना अपने आका तक पहुंचा दी ,कुछ तो मंन्त्री के पीछे हर जगह मुखबिरी के लिए घूम रहे थे। वो पल पल इसकी सूचना अपने आका को दे रहे थे इसमे एक महिला नेत्री भी शामिल थी। सब मित्र एक बात ध्यान से सुन ले कोई भी मिलने वास्तविक किरदार के बारे में जानने का प्रयास नही करेगा। एक बात जो हम भूल गए थे कि मुखबिरी करने वाले सभी नेताओँ की सूची मंन्त्री जी के पास पहुंच गई है ।तो मंन्त्री कहा ऐसा भी….

