बिलासपुर- लंबे समय बाद कृषि और जलसंसाधन मंन्त्री रविंद्र चौबे बिलासपुर संभाग की समीक्षा बैठक ले रहे है। पहले मंथन में कृषि विभाग की फिर सर्किट हाउस में जलसंसाधन की बैठक लेंगे,सरकार की योजना की सच्चाई जानेंगे ,किसानों के लिए सरकार की ज्यादातर योजना है किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए भूपेश सरकार ने खास महत्व दिया है कई कह सरकार की योजना को जमीन में लाने अधिकारी गंभीर नही है मामले निपटाने में देरी करते है एसी कमरे से बाहर नही निकल रहे है। कलेक्टर लगातार सरकार की योजना को लेकर दौरा कर रहे है भूमिहीन के लये अब तक 15 हजार से ज्यादा आवेदन आ चुके यानी हर योजना में लोगो भागीदार बन रहे है लेकिन मामले को निपटने में सरकारी बाबू और अधिकारी तत्परता नही दिखा रहे है।जल संसाधन में भी बिल्हा और मस्तूरी , कोटा,ब्लॉक के इंजीनियर एयर एसडीओ अपने काम मे गंभीर नही है मंन्त्री को इस पर गंभीरता से कार्यवाई करना होगा ।निष्क्रिय अधिकारियों के का कारण सरकार की योजना पर फर्क पड़ रहा है।जो अधिकारी जनता के काम मे कोताही बरत रहे है उनको तो मंन्त्री को निपटाना होगा ।

