बिलासपुर थाना सिरगिट्टी और सिविल लाइन ने आईपीएल के सट्टेबाज को पकड़ा है टी आई शनिप रात्रे ने दो लाख की सट्टा पट्टी के साथ तेलीपारा के प्रवीण मलगानी,और यस तिव्लानी को पकड़ा है।दोनो आरोपी से 12 हजार नगद जप्त किये है तो टी आई सिरगिट्टी अब्दुल हौदा ने 12 हजार नगद के साथ दो सटोरियों को पकड़ा है।जिले के बाकी थाना क्षेत्र में कप्तान का आदेश लीक हो गया जिसके चलते,सटोरिये गायब हो गए।जबकि शहर के कई नामचीन और सफेद पोश जो सट्टा बंद रहता है तो शहर में दिखते है लेकिन चालू रहता है तो ये भी गायब रहते है ,इन सफेद पोश सटोरियों को जब सब जानते है तो पुलिस को पता न हो हो नही सकता,अब पता नही इन पर मेहरबानी करके कप्तान से पंगा लेने की हिम्मत कौन सा थानेदार कर रहा है इसको पता करने के लिए कप्तान को विशेष टीम लगाना होगा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा जिले के सभी थाना चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि आईपीएल सट्टा को देखते हुए जो भी आईपीएल सट्टा खिलाता है उस पर कानूनी कार्रवाई करनी है आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती स्नेहिल साहू से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाई करने हेतु थाना स्तर पर मुखबिर तैनात किया गया था इसी क्रम में थाना सिरगिट्टी को मुखबिर से सूचना मिली कि गोडपारा यदुनंदन नगर तिफरा पास शैलेष कश्यप एवं विनोद यादव नामक व्यक्ति सनराइज हैदराबाद एवं राजस्थान रॉयल के राजस्थान रॉयल के मध्य चल रहे आईपीएल 20-20 मैच में मोबाइल एवं पर्ची में रुपए पैसे का सट्टा पट्टी लिख रहे हैं ,सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मौके जाकर रेड करने पर 02 व्यक्ति मोबाइल एवं कागज में अंको से सट्टा पट्टी लिखते हुए मिले जिसको पूछताछ करने पर अपना अपना नाम शैलेष कश्यप पिता स्वर्गीय राम चरण कश्यप उम्र 45 वर्ष तथा दूसरा अपना नाम विनोद यादव पिता स्वर्गीय लक्ष्मण यादव उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी गोडपारा तिफरा बिलासपुर का रहने वाला बताएं जिससे उक्त आरोपियों के कब्जे से 01नग सैमसंग मोबाइल, 1 नग माइक्रोमैक्स मोबाइल जिसमें अंक लिखा हुआ था तथा 03 नग कीपैड वाली मोबाईल , 01 नग टीवी सेटअप बॉक्स,02 रिमोट एवं नगदी रकम 12650 रुपए कुल जप्त सम्पत्ती का मूल्य 70000 रुपये जप्त कर आरोपी गणों खिलाफ 4 क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी
प्रकरण के उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल होदा शाह, प्रधान आरक्षक 96 देवमून पुहूप, आरक्षक मिथिलेश सोनी आरक्षक अफाक खान, प्रदीप सोनी की अहम भूमिका रही

