ब्लाक कांग्रेस की बैठक में लगा राशनकार्ड नही बनने का आरोप ,कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा ग्राम सचिवों के कारण राशनकार्ड बनने हो रही देरी।

बिलासपुर- मटियारी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटि की बैठक मे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के खास अजय सिंह द्वारा।ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा राशनकार्ड बनाने में देरी का आरोप लगाया गया है। इस सार्वजनिक बयानबाजी से मामला गरमा गया लोगो मे कार्यकर्ताओं में।कानाफूसी शुरू हो गई खाद्य मंत्री के खास अजय सिंह ने प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाया ।अजयसिंह ने सचिवों द्वारा गरीबो को परेशान करने का मुद्दा जोर शोर से उठाया।सार्वजनिक बयान पर कांग्रेस के किसान नेता विनय शुक्ला ने अजय सिंह को मंच से कहा कि इस तरह की बात सार्वजनिक रूप से नही करना चाहिए अगर आप लोगो का काम नही करा सकते तो हमको बताए लेकिन इस तरफ की बात मंन्त्री खास होने के बाद नही करनी चाहिए।विनय शुक्ला के अलावा किसी ने अजय सिंह की खिलाफत नही की , बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष झगरराम द्वारा बिना सहमति के कार्यकारिणी बनाये जाने पर का विरोध अजय सिंह ने किया। कांग्रेस की बैठकों में कांग्रेस शासनकी व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के वक्त बैठक में जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी में शामिल थे। इस सब से कांग्रेस की छवि खराब हो रही है।

इधर इस मामले में कांग्रेस नेता अजय सिंह ने अपना बयान जारी किया मटियारी में आयोजित बेलतरा विधानसभा के बूथ, सेक्टर, जोन कमेटियों के गठन की बैठक में किसान नेता अजय सिंह ने कार्यकर्ताओं को लगातार हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाया। ग्राम पंचायत के सचिवों द्वारा राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में देरी होने के कारण हितग्राहियों को लाभ देर से मिलने का मुद्दा उठाया। अजय सिंह ने कहा कि खाद्य विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है, प्रकिया में सरपंच सक्रियता से कार्य कर रहे हैं विलंब करने वाली एजेसिंयों के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता व हितग्राही सब परेशान हो रहे हैं इस दिशा में गम्भीरता से कार्य करने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने बिलासपुर में सड़कों की खराब हालत…
Cresta Posts Box by CP