राज्य की बदहाल सड़को की रिपोर्ट न्याय मित्रो ने की पेश। हाईकोर्ट ने मामले में लिया है स्वतः संज्ञान।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने बिलासपुर में सड़कों की खराब हालत पर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमित्रों द्वारा रिपोर्ट सबमिट करने के पश्चात सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य की सड़कों की बदहाल स्थिति को महत्वपूर्ण मुद्दा मानते हुए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री को suo moto in referent to roads of chhattisgarh एक नयी जनहित याचिका रजिस्टर करने का आदेश दिया है और सभी न्यायमित्रों को उक्त नई जनहित याचिका में आवश्यक पक्षकारों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है तथा दोनो जनहित याचिकाओं को 29 को सुनवाई हेतु न्यायालय के समक्ष लिस्ट करने का आदेश दिया है।मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस प्रशान्त मिश्रा ,और जस्टिस रजनी दुबे के मामले की सुनवाई कर रहे है। मामले में प्रतीक शर्मा,राजीव श्रीवास्तव, राघवेंद्र प्रधान बनाये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर। सरकंड़ा क्ष्ोत्र के वार्ड क्रमांक 63 जोरापारा में बारिश…
Cresta Posts Box by CP