बिलासपुर। सरकंड़ा क्ष्ोत्र के वार्ड क्रमांक 63 जोरापारा में बारिश के कारण सड़क पर पानी भर जाता था नालियों का पानी भी नहीं निकल पाता था ऐसे में समस्या को लेकर वार्ड पार्षद माधूरी पूर्णचंद और वहां के रहवासी महापौर रामशरण यादव और सभापति श्ोख नजीरूद्दीन के पास पहंुचे जिसके बाद मेयर यादव ने इस वार्ड में 1० लाख रूपये की लागत से नाली का निर्माण कराया। नाली बनने के बाद बारिश की पानी का निस्तारी आसानी से होने लगा। जिसके बाद वार्डवासियों को बारिश के दिनों में पहले जो समस्या हो रही थी उससे निजात मिली है। ऐसे में रविवार को वार्ड पार्षद माधूरी पूर्णचंद सहित वार्ड के नागरिको ने महापौर रामशरण यादव और सभापति श्ोख नजीरूद्दीन को शिव पार्वती मूर्ति भ्ोट कर उन्हें सम्मानित किया।

