फ़ूड प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी , एजेंसी दिलाने के नाम से ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार,सरगना अनुज अग्रवाल गिरफ्तार।

लोगो को फ़ूड प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी एवम एजेंसी दिलाने के नाम से ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार सरगना अनुज अग्रवाल।

न्यू स्टार एग्रो फ़ूड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

डायरेक्टर अनुज अग्रवाल दिल्ली गाजियाबाद उत्तरप्रदेश के अलग अलग जगहों से संचालित करता था कारोबार

अंर्तराज्यीय आरोपियों को बिलासपुर ने व्यापारी बन कर ठिकाने पर जाकर धर दबोचा

बिलासपुर- न्यु स्टार एग्रो फुड प्रा.लि. के प्रोपाइटर अनुज अग्रवाल द्वारा विभिन्न व्यपारियो को फ़ूड प्रोडक्ट का सप्लाई करने,एजेंसी दिलाने के नाम से ऑनलाइन वेबसाइट में लगातार विज्ञापन प्रकाशित एवम प्रसारित कर रही थी इस बीच न्यू स्टार एग्रो के mp cg प्रभारी लक्ष्य श्रीवास्तव के द्वारा बिलासपुर पहुँच कर प्रार्थी संजय चोपड़ा से एग्रीमेंट कराया गया, जिसके तहत प्रकरण के प्रार्थी संजय चोपड़ा पिता हरीचंद चोपड़ा के द्वारा 05 लाख डिपाजिट अनुज अग्रवाल को लक्ष्य श्रीवास्तव के कहने पर किया था ।जिसके द्वारा सामान भेजने का अनुबंध हुआ और सामान न्यु स्टार एग्रो फुड प्रोसेसिंग कर मालिक के द्वारा भेजा गया जो सामान डेमेज था जो प्रार्थी के द्वारा बताया गया कि माल डेमेज है कि आप इस माल को वापस ले लो तब अनुज अग्रवाल सामान को वापस मंगाकर दुसरे संस्थान में भेजकर उसका पैसा अपने खाते में डलवा लिया और 05 लाख की धोखाधड़ी किया।इसी तरह एक अन्य व्यापारी से भी ऑनलाइन 2 लाख ट्रांसफर कराकर उसे न कोई फ़ूड प्रोडक्ट दिया न ही कोई कमीशन प्रदाय किया। प्रकरण सदर में प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेखबद्ध किया घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया है एवं प्रार्थी के पेश करने पर 07 लाख के चेक जो आरोपी अनुज अग्रवाल के द्वारा दिया गया था जो बैंक से बाउंस हो गया है, जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण सदर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्घ किया गया। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपक झा के द्वारा अपने मातहत अधिकारियों को निर्देशित किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा के द्वारा जिले की कमान संभालने के बाद लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु लगातार दीगर राज्यों में टीम भेजकर दबिश दी जा रही है एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है इसी तारतम्य में आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप ,साइबर नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

निमेष बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन श्रीमती मंजूलता बाज के मार्गदर्शन में साइबर सेल की एक विशेष टीम दिल्ली में मध्यप्रदेश के रवाना की गई थी जहां पर संयुक्त टीम के द्वारा लगातार अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।टीम के द्वारा लगातर रैकी कर व्यापारी बनकर आरोपियों के ठिकाने पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है ।
आरोपी. अनुज अग्रवाल पिता स्व. रविंद्र अग्रवाल उम्र 43 वर्ष सा. भगवतपुरा थाना भरमपुरी जिला मेरठ उ.प्र. हाल.मु. सफेदा रोड मुबारिकपुर खतोली थाना खतोली जिला मुजफ्फरनगर उ.प्र. 2. लक्ष्य श्रीवास्तव पिता अरविंद श्रीवास्तव उम्र 27 वर्ष सा. आनंदनगर 179/ए कुवे वालर लाईन भोड़ापुर गवालियर थाना सिटी कोतवाली जिला ग्वालियर म.प्र. को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक कलीम खान, उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी उप निरी0 सागर पाठक, सउनि शिव चंद्रा, अवधेश सिंह आर. दीपक उपाध्याय, आर मुकेश वर्मा, आर. नवीन एक्का, आर. धमेंद्र साहू की भुमिका सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक और…
Cresta Posts Box by CP