बिलासपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन नई दिल्ली में शिरकत किये ,25 सितम्बर को महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन सम्पन्न हुआ ,सम्मेलन में केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा ,अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के अध्यक्ष के एरियल गुआर्को सहित सहकारी के राष्ट्रीय स्तर पर संचालित संस्थाए शासकीय/अशासकीय अमूल, इफको,कृषको,लिज्जत,एम डी एच के अध्यक्ष एवं सभी राज्यो के सहकारी बैंकों के अध्यक्ष शामिल हुए ,छत्तीसगढ़ से बिलासपुर सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,दुर्ग ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, शामिल हुए । सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहकारी संस्था देश की रीढ़ की हड्डी है ,जिससे देश के 51% लोग जुड़े है और लाभान्वित हो रहे समय के साथ सहकारिता के क्षेत्र में भी परिवतर्न की जरूरत है , केंद्र सरकार सहकारिता को नया आयाम देने के लिए कॄत संकल्पित है केंद्र सरकार सभी राज्यो के शकर बैंको को बिना भेदभाव के बढ़ाया जाएगा ,चाहे किसी भी प्रदेश में कोई भी पार्टी सत्ता में रहे ,अमित शाह ने कहा शीघ्र ही सहकारी बैंकों में कमियों को दूर किया जाएगा ।