प्रदीप अग्रवाल ने अपने कर्मचारियों को बना दिया अपराधी, मेहनत की कमाई पाने बन गए अपराधी,पांच गिरफ्तार।

बिलासपुर- हिस्सेदारी के विवाद पर बिलासपुर के हास्पिटल संचालक का अपहरण करने वाले पाँच अपहरणकर्ताओं को एसपी दीपक झा के द्वारा एडिशनल एसपी निमेष बरैया के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने पांच दिन में उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है,गिरफ्तार आरोपियों में हास्पिटल में ही पूर्व में काम करने दो डॉक्टर, एक टेक्नीशियन व उनके दो अन्य साथी हैं। गिरफ्तार आरोपियों से बैंक के चेक व स्टाम्प भी बरामद किए गए हैं।आरोपियो को ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाने की तैयारी पुलिस कर रही हैं।

आरोपियों की सूचना मिलते ही आइडेंटिफाई हुए आरोपी।

यूपी के दो नम्बर बिलासपुर आकर हुए ऐक्टिवेट होने एयर पेंड्रा व नागपुर में जा कर हुए बन्द होम से मिला सुराग।

सबसे पहले अरेस्ट हुआ टेक्नीशियन फिरोज,फिर दोनो ड्राइवर और अंतिम में दोनों डॉक्टर:-

एक्सिस बैंक के 1 करोड़ 65 लाख,50 हजार के 16 चेक व स्टाम्प पेपर। जप्त

कोरोना काल की कमाई की लड़ाई में हुआ अपहरण,पैसो के लिए किडनैपर बने दो डॉक्टरों समेत पाँचो आरोपी गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड ले कर बिलासपुर लाएगी पुलिस:-

कोरोना के सेकेंड लहर के दौरान हास्पिटलो में बेड मिलने में मशक्कत करनी पड़ रही थी,तब सूत्रों के अनुसार आपदा में अवसर बनाते हुए अस्पताल ने लगभग 7 करोड़ की कमाई की,डॉक्टरों का कहना था कि हमे तनख्वाह के अलावा प्रॉफिट में भी हिस्सा मिलना था पर अस्पताल संचालक ने हमारा हिस्सा नही दिया,डॉक्टरों ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत करते हुए आरोप भी लगाया था कि अस्पताल में जो मेडिसिन मरीजो को नही लगाई जाती उसका भी बिल उनसे वसुला जाता है।इसके अलावा भी कई मरीजो ने अवैध व ज्यादा बिलिंग कि शिकायत अस्पताल प्रबन्धन के खिलाफ की थी व अस्पताल विवादों में रहा था। पुलिस पाँचो गिरफ्तार आरोपी डॉक्टर शैलेन्द्र मसीह,डॉक्टर मोहम्मद आरिफ ,टेक्नीशियन फिरोज व दो ड्राइवरो रिजवान व आलम को मुरादाबाद की अदालत में आज पेश कर ट्रांजिट रिमांड में ले कर बिलासपुर लाने की तैयारी में हैं।

मामले को लेकर एएसपी निमेष बरैया ने बताया कि “अपहरण में शामिल पाँचो अपहरणकर्ताओं को हमारी पुलिस टीम ने यूपी के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियो से एक्सिस बैंक के कई चेक व स्टाम्प पेपर भी बरामद किया गया हैं।आज आरोपियो को मुरादाबाद की अदालत में पेश कर के ट्रांजिट रिमांड ले कर बिलासपुर लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन…
Cresta Posts Box by CP