कोयला चोर ग रहे ,सुख भरे दिन बीते रे भैया,एसपी के निर्देश, कोयला चोरों पर कार्यवाई ,जबकि यही कोयला चोर जगह जगह गाते फिरते थे साहब से सेटिंग्स है ,चोरी करेंगे।

बिलासपुर मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन पर बिलासपुर जिले मे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है , पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अटर्रा स्थित शुभम कोल डिपो में अवैध गतिविधियां संचालित है जिसकी जानकारी से वरिष्ट अधिकारीयो को अवगत कराते हुये श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एवं अनुविभागीय अधिकारी चकरभाठा श्रीमती सृष्टि चन्द्राकर के मार्गदर्शन में हिर्री पुलिस द्वारा उक्त कोल डिपो में जिसका संचालन दीपक सिंह द्वारा किया जा रहा था में रेड कार्यवाही किए जाने पर अवैध गतिविधियां संचालित मिली जहां कोयले की अफरा तफरी की जा रही थी मौके पर 02 ट्रेलर क्रमांक CG 10 R 1375 , CG 15 AC 4717एक लोडर ,एक जेसीबी ,कुल करीबन 210 टन कोयला ,कोल डस्ट एवं बजरी करीबन 30 टन मिली जिसे जप्त किया गया कोई स्टॉक रजिस्टर कोयले के संबंध में संधारित नही किया जा रहा था जिसके कारण संदिग्ध हालात में वाहन एवं माल पाए जाने पर धारा 102 crpc के अंतर्गत कार्यवाही की गई मामले में अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है l

कोयला चोरों का जो ट्रक हिर्री पुलिस ने पकड़ा है उसमें लिखा है गदाधारी ,पी आर ए और शर्मा ,लेकिन कप्तान ने कोयला चोर गदाधारी की गदा ही छीन वैसेकोयला चोर गदाधारी हो नही सकता ।सूत्रों ने बताया कि इस तरह का नाम सेटिंग्स के लिए लिखाया जाता है ।लेकिन कप्तान ने सेटिंग्स की हवा निकाल दी।सूत्रों के मुताबिक कुछ और कोयला चोर जो सफेद कपड़े में अधिकारियों के आस पास फिरते देखे जाते है। हालांकि नए कप्तान के आसपास ये फटक नही रहे है, बल्कि नए कप्तान के कार्यालय की तरफ मुह करके सो भी नही रहे है।खौफ तो है नए कप्तान का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर। बिलासपुर स्मार्ट सिटी एडवायजरी फोरम समिति की बैठक गुरुवार…
Cresta Posts Box by CP