बिलासपुर- कर्मचारियों का हिस्सा नही देने वाले स्काई हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल के खिलाफ भी पुलिस जांच के बाद मामला दर्ज करेगी।एसपी दीपक झा ने मुरादाबाद से आरोपियों को पकड़कर लाने वाली एएसपी निमेष बरैया , एएसपी उमेश कश्यप,मनोज,और धर्मेंद्र वैष्णव ,परिवेश तिवारी, सहित पूरी टीम को बधाई दी है एसपी दीपक झा ने बताया की मामले की जानकारी डीजीपी को भी दी गई आई जी डाँगी ने तीस हजार का इनाम और इंद्रधनुषी पुरुष्कार देने की घोषणा की है। एसपी के मुताबिक पांच आरोपी को पकड़ा गया है पकड़े गए अपहरण के आरोपियों में डॉ आरिफ, टेक्निशियन आरिफ, डॉ शैलेन्द्र मसीह, रिजवान, और आरिफ।आरोपियों में कोरोना काल मे लोगो को लूटा था अनापशनाप बिलिंग की,इस संगठित लूट में जब हिस्सा नही मिला तो आरोपियों ने मालिक का ही अपरहण कर जबरिया चेक में साइन करा लिया ,पुलिस के दबाव में प्रदीप अग्रवाल को आरोपियों में छोड़ दिया अब आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में है। एसपी ने बताया कि प्रदीप अग्रवाल ने किस तरह से कोरोना काल मे लोगो और अपने कर्मचारियों को ठगा इस पर जांच करेंगे उसके बाद मामला दर्ज होगा। अपहरण के मामले में पुलिस लोकल इन्वलमेंट से इंकार बकर रही है लेकिन लोगो को ये पच नही रहा है। पूरे मामले का खुलासा वर्चुअल किया गया आरोपियों के साथ बिलासपुर पुलिस मुरादाबाद में है।एसपी ने वर्चुअल शामिल होकर पुलिस टीम का मनोबल बढ़ाया।
पूरे मामले में पुलिस ने जबरदस्त पूर्ति से काम किया ये अच्छी बात है।लेकिन अब प्रदीप अग्रवाल नव जिस तरह से एक अपराध को प्रेरित करने का काम किया आफत के समय मे धंधा करके लोगो की मजबूरी का फायदा उठाया इसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाना चाहिए, इसके साथ इस षड्यंत्र में शामिल अपहरण के आरोपियों पर और मामला दर्ज किया जाना चाहिए।लोग मर रहे थे और प्रदीप अग्रवाल और उसका अस्पताल लोगो को लूटने में लगा था। एक तरह से ये ठगी का मामला है।बदलते समय मे अब अपराध की धाराओं की समीक्षा की जरूरत है।

