बाबा समर्थक पंकज समर्थक के साथ पहुंचे थाने ,बोले गिरफ्तार करो ,पुलिस बोली बाद में आना, विधायक के आरोप पर एसपी में दिखाए तेवर।

बिलासपुर- सिम्स कर्मी से विवाद के मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद टी एस सिंहदेव के समर्थक पंकज सिंह के समर्थन में समर्थक कोतवाली पहुंच गए ।कांग्रेस नेता पंकज सिंह कोतवाली में गिरफ्तारी देने पहुंचे थे पंकज के समर्थन में विधायक शैलेश पांडे भी पहुंच गए।सीधे सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि हम टी सिंहदेव के समर्थक इसलिए हम पर एफआईआर दर्ज हो रही है।,इधर पंकज ने भी घटना को साजिश बताया है जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश पटेल ने कहा कि के कर्मचारी द्वारा शिकायत के बाद अपराध दर्ज कियासिम्स गया है।अभी मामले की विवेचना की जा रही है उसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी। पूरे मामले कोमलेकर दो घंटे विधायक और पंकज समर्थक ने जमकर हंगामा किया पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया।पुलिस के मुताबिक सीसी टीवी फुटेज मिले है जिसकी जांच की जा रही है शासकीय काम मे बाधा का मामला बनता है।जांच के बाद गिरफ्तारी होगी। खैर अभी तो मामला टल गया है लेकिन पुलिस कार्यवाई करेगी और गिरफ्तारी करेगी ही।इधर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कार्यवाई को निष्पक्ष बताया है मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर एमपी ने विधायक के आरोप का खंडन किया है।एसपी ने सख़्त आवाज़ में साफ किया कि सीसीटीवी फुटजे के मुताबिक पंकज सिंह ने सिम्स कर्मी से दुर्व्यवहार किया,गली गलौच किया ,तुला चंद टंडे की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है।मामले की विवेचना जारी है।इस मामले में पुलिस ने तथ्यों के आधार पर अपराध दर्ज किया है किसी के दबाव में नही ।विधायक के दबाव वाले बयान से पुलिस की छवि पर असर पड़ा है।विधायक के खुले तौर एसपी की कार्यशैली पर सवाल उठाया है जिसके बाद एसपी को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मामले की हकीकत बतानी पड़ी।एसपी सख्त रवैये से साफ हो गया है कि वो इस मामले में राजनीति बर्दास्त नही करेंगे, न ही किसी को पुलिस की छवि खराब करने देंगे।जिस तरह से एसपी दीपक झा ने विधायक के बयान के बाद तुरत प्रेस कांफ्रेंस ली है उससे कप्तान ने अपना रुख साफ कर दिया कि राजनीति पुलिस के साथ नही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बिलासपुर दौरे के दौरान उनको…
Cresta Posts Box by CP