बिलासपुर-खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बिलासपुर दौरे के दौरान उनको खराब और नकली आलूगुंडा खिलाने वाले खाद्य अधिकारी के व्यवहार से कांग्रेसी नाराज है किसान नेता और प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष विनय शुक्ला और पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने भी ऐसे अधिकारी पर कार्यवाई की मांग की है। किसान नेता विनय शुक्ला ने कहा कि हमारे सरकार के मंन्त्री का अपमान है जुठ बोलकर खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा ने मंत्री को खराब अलुगुण्डा खिलाफ उनके स्वास्थ से खिलवाड किया ।खाद्य अधिकारी भाजपा का एजेंट है इसलिए ऐसा किया ऐसे अधिकारी पर कार्यवाई होनी चाहिए।पूर्व जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने भी अधिकारी पर कार्यवाई की मांग की है।कहा कि मंन्त्री का सार्वजनिक अपमान करने वाला अधिकारी जनता से कैसे बर्ताव करता होगा करता होगा इसको सजा मिलना चाहिए नही तो ऐसे अधिकारी नक हौसला बुलंद हो जाएगा। ये सरकारी नौकरी के खिलाफ काम कर रहा ।इसकी पोस्टिंग मधेड़ जैसे नक्सल इलाके में कई जाए।एक आदिवासी मंन्त्री का अपमान करने की सजा मिलनी चाहिए।

