राहुल गांधी के बस्तर दौरे को लेकर संगठन की तैयारी जोरों पर है, भुपेश सरकार की देश भर में रोल मॉडल योजनाओं को देखेंगे राहुल ,पीसीसी चीफ मरकाम।


बिलासपुर. लोकसभा के पूर्व सांसद ,कंाग्रेस नेता स्वर्गीय गोदिल प्रसाद अनुरागी घर नवापारा (रतनपुर ) पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार से मिले। इसके पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे दो दिन के दौरे पर हैं बूथ कमेटियों के पुर्नगठन का काम कर रहे हैं। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से चर्चा करते आ रहे हैं। राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन के सवाल पर उन्होने कहा राहुल गांधी का बस्तर और सरगुजा के संभावित दौरा है संगठन अपनी ओर से तैयारी कर रहा है। अभी डेट नहीं मिला है लेकिन हमे लगता है बहुत जल्द ही उनका कार्यक्रम बनेगा। उन्होने कहा छत्तीसगढ़ के बस्तर भी आएंगे और हमारी ,भूपेश बघेल की सरकार की उपलब्धियों को वे देखेगें जो पूरे देश में रोल मॉडल बना है। उन योजनाओं को देखने के बाद हम सबको मार्ग दर्शन करेंगें। छग में भूपेश बघेल की सरकार बहुत अच्छा काम रही है और सरकार की योजनाओं को हम आम जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हम तो संगठन के लोग हैं और संगठन का काम सतत चलने वाला है चुनाव आते हैं जाते हैं संगठन अपना काम करते रहता है। उन्होने कहा सरकार संगठन अलग थलग नहीं है जो भी सरकार का निर्देश होता संगठन तालमेल के साथ काम करती है। और करते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- सिम्स कर्मी से विवाद के मामले में एफआईआर दर्ज…
Cresta Posts Box by CP