स्वास्थ मंन्त्री की अनदेखी के करण,मरीज के इलाज में लापरवाही ,हाथापाई,मंत्री समर्थक पंकज सिंह ने स्वास्थ विभाग की कार्यशैली पर उठाई उंगली।

बिलासपुर- सिम्स में कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मरीजो के साथ इलाज में लापरवाही का पहला मामला नही है। स्वास्थ मंन्त्री भी सिम्स पर काबू नही कर पा रहे है यही वजह है कि विवाद की रोज विवाद होता है।इस बार विवाद स्वास्थ मंन्त्री के खास कांग्रेस नेता पंकज सिंह के साथ हुआ ।सिम्स के कर्मचारी तुला चंद टंडे ने कांग्रेस नेता पंकज सिंह के।खिलाफ सिम्स चौकी में मामले की शिकायत की है। तुलचंद ने कांग्रेस नेता और कलर पकड़कर हाथापाई और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। सिम्स की लापरवाही डॉक्टरों की मनमानी ,सिम्स के अधिकारियों का मैनेजमेंट संभालने की बाजाय आराम फरमाना और राजनीति के साथ हिसाब किताब में लगे रहना ।इस सबके कारण सिम्स की स्थिति खराब है।

इधर पंकज सिंह ने घटना को लेकर खुद स्वास्थ मंन्त्री टी एस सिंहदेव के समर्थक पंकज सिंह ने सिम्स की अव्यवस्था को लेकर उंगली उठाई है । पंकज सिंह के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता को इलाज के लिए ले गए थे टेक्नीशियन ने पहले कहा मशीन खराब है ,फिर बोला फ़िल्म नही ,बहाने करता रहा। मरीज को 7 बजे से एमआरआई के लिए भेजा गया था लेकिन कर्मचारी द्वारा घुमाया गया।मरीज को परेशान किया गया।डीन के पहुंचने के बाद भी इलाज में लापरवाही हुई। ये हमारे लिए बड़े दुर्भाग्य की बात है। किसी मरीज के इलाज के लिए लड़ना गलत है क्या?अगर ऐसे में पुलिस में शिकायत होती है तो कोई दिक्कत नही है।मैं रोज मरीजो के इलाज के लिए लड़ूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से छग भवन…
Cresta Posts Box by CP