बिलासपुर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से छग भवन में चर्चा करते हुए कहा कि इससे बड़ा अपमान रमन सिंह के लिए क्या हो सकता है कि जिसके नेतृत्व में चार बार चुनाव लड़ा गया, १५ मुख्यमंत्री रहे उन्हें ही भाजपा कोई चेहरा नहीं मानती। वे अपने ही पार्टी में अपमान का घूंट पीकर दाएं-बाएं बात रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, जब से डी पुरंदेश्वरी जी आई हैं तब से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को खूब हंटर लगा रही हैं। लेकिन गजब की वो महिला हैं।१५ साल जो मुख्यमंत्री रहा उसको बोल दी कि वो हमारा चेहरा नहीं हैं। इसके बाद रमन सिंह ने बोला मैं छोटा चेहरा, उसे भी पुरंदेश्वरी ने कहा वो भी नहीं है और फिर मैं नहीं समझता कि जुबान इतनी खराब होगी कि कोई महिला से बोले कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पलटकर थूक दे तो भूपेश और उसकी सरकार बह जाएगी। भाजपा के तीन दिन के चिंतन शिविर का सार थूक निकाला। उन्होंने कहा भाजपा के पास चुनाव के लिए नया मुद्दा नहीं है। कभी भी अपने पुराने मुद्दों पर बात नहीं करती है और न ही अपने पुराने मुद्दों पर वोट मांगती है। भाजपा न तो जीएसटी न तो नोटबंदी पर वोट मांगती है और न ही १५ लाख रुपए के नाम पर वोट मांगती है। इस दौरान संसदीय सचिव रश्मि सिंह, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, जिप अरुण ंिसंह चौहान, अभयनाराण राय, विनय शुक्ला, त्पिनाल उपवेजा, महेश दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ग्रीन एनर्जी से रोशन होगा छत्तीसगढ़
मुख्यमत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब सोलर की बजाय ग्रीन एनर्जी से रोशन होगा। सोलर ऊर्जा में सूर्य का प्रकाश नहीं मिलने पर जो अंधेरा हो जाता था, बारिश में भी उजाला होगा। सीएम बघेल ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक राजीव क्लब बना कर हर स्तर के लोगो को जोड़ा जाएगा ,आईटीआई के लिए 12 वी बाध्यता खत्म की गई है स्वसहायता समूह का कर्जा माफ कर महिलाओं को स्वालंबी बनाने का काम किया जा रहा है।

