बिलासपुर- सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक से बालोद से बिलासपुर तक के हेलीकॉप्टर के सफर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैंक को लेकर लंबी चर्चा की बैंक की व्यवस्था और किसानों को को ज्यादा फायदा किस तरह से दिया जाए इसको लेकर चर्चा की साथ सोसायटियों को मिलने वाले लाभांश को लेकर चर्चा की ताकि सोसायटियां मजबूत हो सके सोसायटियों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सुखद की राशि मार्कफेड की बजाय सोसायटियों में बांटे जाने की मांग की ताकि सोसायटियां आर्थिक रूप से मजबूत हो सके और किसानों की सुविधा के लिए काम किया जा सके।आम तौर पर सोसायटियों को को मिलने वाले लाभांश को मार्कफेड ले जाता है जबकि वास्तविक हक सोसायटी का है।इस मामले बिलासपुर के तत्कालीन कलेक्टर अम्बलगन पी ने सुखद का हिस्सा सोसायटियों देने का निर्देश दिया था इससे सोसायटियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आया था लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया जिससे फिर सोसायटियों में आर्थिक संकट खड़ा हो गया जिसके कारण छोटे मोटे काम के लिये सोसायटियों जूझना पड़ रहा है।

