टिकट वितरण मापदंड के आधार पर ,- अध्यक्ष खनिज निगम गिरीश देवांगन।

बिलासपुर- कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए खनिज निगम के अध्यक्ष और पीसीसी के सचिव गिरीश देवांगन ने कहा है टिकट वितरण का संगठन का अपना मापदंड होता जिसके आधार पर टिकट दी जाती है।जो इस मापदंड में खरा उतरेगा वह टिकट का हकदार होगा।मंत्री मंडल विस्तार को लेकर अटकलों के सवाल पर गिरीश देवांगन ने कहा कि मंन्त्री मंडल का विस्तार करना नही करना ये मुख्यमंत्री का अधिकार क्षेत्र है इसपर मुख्यमंत्री मंन्त्री ही निर्णय लेंगे। पीसीसी के सचिव और खनिज निगम के अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़ा वर्ग के शपथग्रहण कार्यक्रम में आये थे सरकार योजना से ज्यादातर पिछड़ा वर्ग के लोग को लाभ मिल रहा है ।पिछड़ा वर्ग की संख्या परसेंटेज वाइस देखेंगे तो प्रदेश में सर्वाधिक है ।इसलिए कार्यक्रम में भी सरकार की योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए जोर दिया गया।सरकार की भूमिं कृषक योजना में अभी तक लाखो लोगो ने पंजीयन कराया है। सरकार हर स्तर पर पिछड़ा वर्ग के साथ हर वर्गके लोगो को राहत औरउनके लिए योजना बना रही।

खाद्य मंन्त्री अमरजीत भगत को खराब आलुगुड़ा खिलाये जाने पर कहा कि ये खानपान का मामला है।मुझे पूरी जानकारी नही है ।अगर ऐसा है तो गलत है मै पता करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर- राजधानी रायपुर की सड़क पर खुलेआम युवक्ति से छेड़छाड़…
Cresta Posts Box by CP