कांग्रेसियों ने मनाई श्रीकांत वर्मा की जयंती, प्रतिमा स्थल का हुआ नवीनीकरण, मेयर ने किया उदघाटन।

बिलासपुर- ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी और पार्षददल द्वारा संयुक्त रूप से 18 सितम्बर को पोस्ट आफिस चौक में श्रीकांत वर्मा जी की जयंती मनाई गई और उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें कृतज्ञ शहर ने याद किया , महापौर रामशरण यादव के सद्प्रयास से श्रीकांत वर्मा जी की प्रतिमा का नवीनीकरण कर नए साजसज्जा और लाइटिंग व्यवस्था के साथ उनकी जयंती के अवसर पर महापौर रामशरण यादव ने फीता काटकर उद्घाटन किया । महापौर रामशरण यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि राजनीति और साहित्य का संगम का नाम है श्रीकांत वर्मा ,जिन्होंने मगध जैसी महाकव्य लिखा वही देश के लिए ” गरीबी हटाओ ” का नारा भी दिए ,कवि का हृदय कोमल और संवेदनाओ से भरा होता है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण श्रीकांत वर्मा जी द्वारा कांग्रेस के लिए लिखे गए राजनीति स्लोगन है ,जो आज भी कालजयी है ,श्रीवर्मा ने बिलासपुर को राष्ट्रीय कैनवास में उकेरा ,और बिलासपुर को कस्बाई संस्कृति से ऊपर उठाकर महानगरीय तहजीब की ओर ले गए ,बिलासपुर का विकसित स्वरूप भी श्रीकांत वर्मा और उनके परिवार की देन है जिन्होंने साँसद मद की राशि विकास के लिए दिए । शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि श्रीकांत वर्मा ने बिलासपुर की माटी और अरपा की जलधारा को राष्ट्रीय पहचान दी, प्रारम्भिक शिक्षा बिलासपुर में और एमए हिंदी की पढ़ाई ने उन्हें बरबस साहित्य की ओर खींच लिया यही कारण है कि शिक्षकीय कार्य को छोड़कर दिल्ली कूच कर गए , पत्रकार फिर कवि ,कथाकार, समालोचक ,उपन्यासकार , राजनेता के साथ साथ अनेको अवार्ड , सम्मान , साहित्य अकादमी पुरस्कार ,प्राप्त करना ये उनकी योग्यता ,लगन का ही परिणाम था ,उनसे देश और बिलासपुर को बड़ी अपेक्षाएं थी पर मौत ने कम समय मे उन्हें अपने आगोस मे भर लिया ,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने भी सम्बोधित किया ,आभार पिछड़ वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने आभार किया । कांग्रेस भवन में बैरिस्टर चेदिलालकी पुत्री रत्न सिंह का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, कृष्ण कुमार यादव, रत्ना सिंह, सैय्यद ज़फर अली, हरीश तिवारी,त्रिभुवन कश्यप,एसएल रात्रे,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,एमआईसी राजेश शुक्ला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर…
Cresta Posts Box by CP