बिलासपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान का बिलासपुर जिले में शुभारंभ दिनांक 17 सितम्बर शुक्रवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भाजपा कार्यालय बिलासपुर में हुआ जिला चिकित्सालय के वेक्सीनेशन सेंटर में आये हितग्राहियों को गुलाब फूॅल भेंट कर उनका सम्मान कर चर्चा की गई व मरीजों को फल वितरण कर प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की गई।
इस मौके कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि नये भारत के निर्माण की दिशा में हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी सतत् कार्य कर रहे है, इसके लिए वे 24 घंटे राष्ट्र सेवा में लगे रहते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से हमें यह गौरव प्राप्त हुआ है। अग्रवाल ने कहा कि आज उनके नेतृत्व में देश का चंहुमुखी विकास हो रहा है और देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। , जिनके नेतृत्व में देश पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनी थी, तब हम अल्पमत में थे, लेकिन उनके समय किये गए कार्यो के कारण वह समय एक स्वर्णिम युग के रूप में जाना जाता है। अग्रवाल ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में जब सरकार बनी तब हमें विरासत में 24 लाख करोड़ का कर्जा मिला था जिसे हमें चुकाना पड़ा। उन्होंने देश के हर नागरिकों को बैंको से जोड़ने का लक्ष्य रखा था, फलस्वरूप आज लोगों के 54 करोड़ बैंक में खाते है। इसी वजह से आज लोगों खाते में सीधे पैसा पहुॅच रहा है।
सांसद अरूण साव ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के शक्तिशाली नेता है। विश्व के अन्य देशो के नेता, मोदी जी द्वार किए गए सुझावो को पूरी गंभीरता से आत्मसात कर उन पर अमल करते है। उनके नेतृत्व में देश निरंतन सुदृढत्र होते जा रहा है और सभी मामलों के आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर है। उनके नेतृत्व में देश जल, थल, आकाश सभी तर से पूर्णतः सुरक्षित है।
बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि देश में बड़े विपदायें आयी, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में इन सभी कठिन परिस्थितियों से हम सकुशल सुरक्षित है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मस्तूरी विधायक , पूर्व सांसद लखनलाल साहू, उपस्थित थे।

