बिलासपुर- खाद्य मंत्री और उनके परिवार के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करने वाले खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा के खिलाफ अब कार्यवाई की मांग होने लगी है।कांग्रेस संगठन ने भी मामले को गम्भीर माना है जिला शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि मामला बहुत गंभीर है एक आदिवासी मंन्त्री और को भी खाद्य मंत्री को उनके ही विभाग के जिला अधिकारी राजेश शर्मा द्वारा खराब आलुगुड़ा खिलाना मंत्री और उनके परिवार के साथ स्वास्थगत खिलवाड़ गंभीर मामला है।ऐसे अधिकारी को बख्शा नही जाना चाहिए जो एक जिम्मेदार पद पर रह कर अपने ही विभाग के मंन्त्री के साथ इस तरह का धोखाधड़ी करे ऐसे अधिकारी माफी के काबिल नही है ।सरकार के मंन्त्री के साथ इस तरह का खिलवाड़ क्षमा करने लाया नही है।मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी खाद्य अधिकारी पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए।

