अरपा का जल स्तर बढ़ा, आईजी डाँगी का सुबह से प्रभावित क्षेत्र का ताबड़तोड़ दौरा…, प्रभावित लोगो से की चर्चा।

बिलासपुर-दौरा….बेरिकेट्स लगवाया और जवानों को लगाई डयूटी….. लोगो से की चर्चा
आईजी रतन लाल डांगी आज सुबह से दौरे पर है,दरसल बात ये है कि आईजी रतन लाल डांगी अरपा नदी में अचानक बढ़े जल स्तर को लेकर चिंतित नजर आए,उन्होंने सुबह से ही नदी किनारे और उसके आसपास के लोगों से मिलकर हालचाल जाना..इस बीच आईजी ने नदी किनारे बेरिकेट्स लगवा दिए ताकि कोई भी इस पर से उस पर न जा सके, वही उन्होंने पुलिस विभाग के जवानों की भी ड्यूटी लगा दी है.जो हर पल ड्यूटी करते रहेंगे, आपको बता दे आईजी ने पचरी घाट,देवरीखुर्द,सरकण्डा,समेत कई इलाकों का दौरा किया,इस बीच उन्होंने पाया कि निश्चित ही कई परिवार ऐसे है जो प्रभावित भी हुए है। फिलहाल उन्होंने पीड़ितों को राहत देने और हर सम्भव मदद करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर. महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने पत्रकारों से…
Cresta Posts Box by CP