बिलासपुर शहर और निगम क्षेत्र की सड़कों की दुर्दशा पर बरसे कार्यवाहक चीफ जस्टिस प्रशान्त मिश्रा , पीडब्ल्यूडी सचिव और निगम आयुक्त को लगाई फटकार,कहा त्रस्त हो गए है लोग।

बिलासपुर नगर निगम की सीमा में आने वाले सड़कों की खस्ता हालत पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने अपनी पीड़ा व्यक्त की और pwd सेक्रेटरी तथा आयुक्त नगर निगम को आज कोर्ट में कड़ाई के साथ सड़को को समयबद्ध तरीके से सुधारने का आदेश दिया तथा pwd एवं नगर निगम के कार्यों की समीक्षा हेतु व सड़कों की स्थिति से कोर्ट को अवगत कराने हेतु राजीव श्रीवास्तव, प्रतीक शर्मा एवं राघवेंद्र प्रधान अधिवक्ताओं की न्यायमित्रों की समिति गठित करते हुए श्री विवेकरंजन तिवारी, गगन तिवारी एवं पंकज अग्रवाल अधिवक्ताओं को उक्त समिति के साथ सड़क सुधार कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने का आदेश दिया। ज्ञात हो कि हिमांक सलूजा ने बिलासपुर नगर निगम की सीमा के भीतर सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने हेतु जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर की है जिसमे सड़क सुधारने हेतु निश्चित तिथि बताते हुए सेक्रेटरी एवं आयुक्त को शपथ पत्र प्रस्तुत करने एवं कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था। DB ने कहा कि शहर के लोग सड़क की दुर्दशा से त्रस्त हैं और खराब सड़कों पर चलने को मजबूर हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर-दौरा….बेरिकेट्स लगवाया और जवानों को लगाई डयूटी….. लोगो से की…
Cresta Posts Box by CP