बिलासपुर. महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महंगाई बड़ा इश्यू है। उसको लेकर आयोग पास किसी ने कोई शिकायत लेकर नहीं की है चंूकि राज्य महिला आयोग कई गंभीर मामलों पर स्वत: संज्ञान ले लेता है इसलिए इस मामले को भी संज्ञान में लेने का विचार किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सीधे कॉल करने का भी विचार किया जाएगा ।आयोग के दफ्तर में एक डाक्टर के साथ मारपीट का मामला को लेकर नायक कहा कि मामला पुलिस में भेज दिया गया है जिसके कारण मेरे इस मामले में ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं होगा। आयोग ने सुनवाई के दौरान आरक्षक द्वारा पार्थी को धमकाए जाने के मामले को गंभीरता से लिया है महिला आयोग केअध्यक्ष ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक झा को कार्रवाही करने का निर्देश दिए महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बताया कि आरक्षक द्वारा महिला के मकान में जबरिया कब्जा कर लिया गया है पुलिस की वर्दी का खौफ दिखाकर किराया,बिजली और पानी बिल नहीं दिया जा रहा है इस मामले की सुनावई करते हुए सप्ताह भर का समय दिया गया है।

