बिलासपुर- लगातार बारिश से बिलासपुर , बेलतरा ,मस्तूरी, के इलाके में जल भराव हो गया है।इन इलाकों के विधायक लोगो को देखने नही पहुंचे न पूर्व विधायक मन्त्री प्रभावित लोगों का हाल चाल जानने पहुंचे, लोगो की समस्या को लेकर बीजेपी रोज धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन जरूरत के समय ये लोग संवेदना के साथ खड़े होने भी नही पहुंचे।अकेले महापौर पार्षदो और नगर निगम कमिश्नर के साथ लोगो के रहने खाने की व्यवस्था करने पहुंचे ,बूटा पारा के टापु में तीन परिवार फस गया है लाइट एतिहातन बन्द की गई है सड़क में पांच फीट से ज्यादा पानी है।ये इलाके वार्ड नंबर 43 कांग्रेस के परदेशी राज का है। महापौर ने तीन परिवार को बचाने के लिए कलेक्टर साराँश मित्तर से बोट की मदद मांगी कलेक्टर ने बटालियन से संपर्क कर बोट की व्यवस्था के निर्देश दिये है ,बारिश की वजह से रपटा बंद है आपपास के इलाके में पानी भर गया है भैसाझार , डेम से भी पानी छोड़ा गया है ऊपरी इलाके में तेज बारिश के कारण अरपा नदी उफान पर है । महापौर रामशरण ने बताया कि बूटा पारा नके टापु में तीन परिवार फसा हुआ मैं निरक्षण पर निकला था तो इसकी जानकारी लगी मैन कलेक्टर से बोट की व्यवस्था के लिए मदद मांगी है कलेक्टर बटालियन से बात कर रहे है जल्द तीनो परिवार को सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।रात हो गई 11 बजने को है लाइट बन्द होने की वजह से अंधेरा ही अंधेरा है इसलिए थोड़ी परेशानी हों रही है मेरे पार्षद एयर नगर निगम की।टीम काम कर रही है।

