बारिश का कहर पांच सौ परिवार प्रभावित, महापौर पहुंचे प्रभावितो की बीच खाने रहने की व्यवस्था करने निगम के अधिकारियों को दिए निर्देश।

बिलासपुर- नदी का पानी घरो में घुसा तो निगम ने स्कूल सामुदायिक भवन खोले महापौर के आदेश पर दो सौ परिवारो को भोजन पहंुचाया
बिलासपुर। उपरी क्ष्ोत्र में हुए बारिश के कारण् भैंसाझार बैराज लबालब हो चुका है। बुधवार सुबह से ही बैराज का गेट खोलकर 2392.०7 क्यूमेक जल छोड़ा जा रहा है। बैराज साइट पर प्रवाह के अनुसार कम या ज्यादा हो सकता है जिससे बिलासपुर शहर में अरपा नदी के जल स्तर में वृद्धि हो गया। जिसके चलते नदी में अधिक पानी आ गया है। महापौर रामशरण यादव को सूचना मिली की नदी के आसपास बसे माडवा बस्ती, कुदुदंड, चिंगराजपारा और जबड़ापारा सहित अन्य क्ष्ोत्रों में लोगो के घरो में नदी का पानी घुस गया है। जिसके बाद मेयर यादव ने निर्देश दिया कि इनके रहने की व्यवस्था की जाए साथ ही खाने की भी व्यवस्था करने जिसके बाद निगम अधिकारियों ने दो से अधिक परिवारों तक भोजन की व्यवस्था कराई। निगम आयुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अरपा में पानी की धार बढ़ गई है ऐसे में नगर निगम, जिला प्रशासन और नगर सेना के कर्मचारी नदी के आसपास तैनात है। जिनके घरों में पानी भर गया है वहां राहत कार्य चलाया जा रहा है। कुदुदण्ड के कई घरों में पानी घुसा तो वहां गली नंबर एक के पाईवेट स्कूल को खोलकर वहां लोगो को सिफ्ट किया गया इसके साथ ही जबड़ापारा के चंद्रा समुदायिक भवन, चिगराजपारा का स्कूल, जूना बिलासपुर में पुत्री शाला के साथ ही आस-पास के सामुदायिक भवनों को खोला जा रहा जिसमें नदी के पानी से घरो में पानी भर रहा है। उन्हें खाली कराकर इन जगहों में शिफ्ट किया जा रहा। महापौर रामशरण यादव ने कहा कि प्राकृतिक आपदा है नगर निगम लोगो के साथ मैं लगातार निरक्षण कर रहा हू निगम के अधिकारियों कोएलर्ट रहने एयर प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाने के निर्देश है।वार्ड के पार्षद भी इसमे लगे है ,अरपा नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से ऐसी स्थिति पैदा हुई है।लेकिन मैं महापौर होने के नाते और मेरे सारे पार्षद लोगो के साथ है लोगो की मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recommended
बिलासपुर भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के द्वारा थाना तार…
Cresta Posts Box by CP