बिलासपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी ने कहा कि कोरोना के कारण बैठक में कम हो रही है सभी सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रखना है ।जो बैठक हुई है उसमें कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन किया गया है आगे भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा । इस बार नए सदस्यों की संख्या ज्यादा है सब पढ़े लिखे है अच्छे से अपने जनहित के सवाल करते है और विधानसभा की ओर संमय संमय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । सदस्यों के स्वास्थ का ध्यान रखते हुए योग की व्यवस्था की गई है । विपक्ष अपने मुद्दे उठता सदन में सबकी अपनी भूमिका होती है।सदन में इस बार पूरक बजट में पास हुआ है। राहुल गांधी के प्रवास पर कहा कि मैं संवैधानिक पद पर हूँ लेकिन पार्टी के नाते मैं खुद उनका स्वागत करने जाऊंगा।

