बिलासपुर- रायपुर जाते वक़्त बिलासपुर में रुके खाद्य मंत्री अमर जीत को जिल्रे में गरिबो का राशनकार्ड नही बनने और ,राशन नही मिलने की शिकायत की लेकिन वो मानने को तैयार नही हुए वो दावा करते रहे कि की विभाग में ईमानदारी से काम हो रहा है। विभाग गलत करने वाले और गरीबों का चावल चुराने वालो पर कार्यवाई कर रहा।बिल्हा में कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल के पीडिएस चावल चोरी के मामले की जानकारी लेने की बात कही साथ ही कहा कि आरोपी कोई भी हो गिरफ्तारी होगी। इस सब के बीच खाद्य विभाग कितना ईमानदार है इसकी पोल तब खुल गई जब मंन्त्री के खास समर्थक बनने का ढोंग करने वाले नेता और जिल्रे के खाद्य अधिकारी ने मंन्त्री को नकली और खराब आलू गुण्डा खिला दिया । वो भी ये बता कर की ये आलू गुंडा संतोष भुवन का है।इससे साफ जाहिर हैंकि जब जिल्रे के खाद्य अधिकारी मंन्त्री को ही ठेले से लाकर नकली और खराब आलू गुंडा खिला दिया। जिन लोगो ने ये खराब आलुगुड़ा मंन्त्री के साथ खाया गाला जलने की बात कर रहे है। बेचारे मंन्त्री अमरजीत भगत अपने विभाग की नाकामी मीडिया के सामने छुपाते रहे और उनके ही जिला खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा ने ठेले से आलुगुड़ा लेकर ये बता कर खिला दिया कि ये संतोष भुवन का है ,मंन्त्री और उनके परिवार के स्वास्थ से खेलने का गंभीर मामला है ,कंही ये साजिश तो नही है? ,क्योंकि मंन्त्री तो आलुगुड़ा खाकर परिवार सहित रायपुर निकल गए अगर रास्ते मे कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?निश्चित रूप से मंन्त्री के खास समर्थक और खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा। अब सवाल ये उठता है कि एक खाद्य अधिकारी की मंन्त्री को हल्के से लेने की हिम्मत कैसे हुई।अगर अधिकारी राजेश शर्मा जब मंन्त्री से चीटिंग कर सकता है तो आम आदमी से किस तरह पेश आता होगा ये बताने की जरूरत नही है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि उनका दौरा प्रस्तावित है सरगुजा जशपुर के साथ मैदानी इलाके का दौरा करेंगे, उनके सरकार की गांव गरीब और किसानों की जनहितकारी योजनाओं को दिखाएंगे, मंन्त्री विधायको के क्षेत्र छोड़कर बाहर घूमने पर कहा किये भाजपा का शिगूफा है।मंत्रीने राशनकार्ड और चावल नही बनने और मिलने की शिकायत पर थोड़ी गंभीरता दिखाई जबकि ऐसे मामले में अधिकारी पर कार्यवाई होनी चाहिए।
दूसरी बात नकली आलुगुड़ा की तरह कंही मंन्त्री के पास नकली खास समर्थक तो नही है जो उनके साथ रह कर कुछ और साधने में लगे है।

