बिलासपुर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आज हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर है। उक्त बातें छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने राजनीति जीवन के इस सफर में मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए गुजरात में विकास को नई दिशा प्रदान कर गुजरात का विकास मॉडल पूरी दुनिया ने देखा फिर 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात आज भारत को नई पहचान दी विश्व के नक्से में भारत को शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित कर इतिहास बनाया भारत आज हर क्षेत्र में आगे है। आर्थिक, सामरिक, शक्ति राजनीतिक केन्द्र बिन्दु के साथ साथ देश में तेजी से विकास की गंगा बह रही है। पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ हर मोर्चे में काम करते हुए सफल है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पीएम मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से लेकर 7 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम देश में आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। उसी कडी में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रत्येक जिले में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि वृहद स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस को मनाना है। कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की उपस्थिति रहे।

