बिलासपुर- बीजेपी ने मूलभूत समस्या को लेकर नेहरू चौक में धरना प्रदर्शन किया सभी नेता बारी बारी से नगरी निकाय विभाग को कोसा वार्ड के पार्षद भी नगर निगम और निष्क्रियता का आरोप लगाते रहे 15 वार्डो में विकास के लिए पैसा नही देने का आरोप भाजपाइयों ने लगाया धरने में नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण सरकार को कोसा और यंहा तक कहा कि पहले बात फिर लात से काम करेंगे गांव में कहावत है कि लात के बैगा बात से नही मनाए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी निवेदन कर रहे है इसके बाद आवेदन और बात नही बनी तो दे दनादन ,प्रदेश प्रभारी के फटकार का असर ही है कि भाजपाई उत्साहित है