बिलासपुर- कोविड के लंबे समय बाद सरकार ने स्कूल ख़ोलने का आदेश दिया है लेकिन अभी भी बच्चे और पालक घबराए हुए है शहर में कुछ स्कूल खुल गए कुछ बंद है पालको की शिकायत आने के बाद मेयर रामशरण यादव ने कलेक्टर से चर्च मेयर ने बताया कि चर्चा हुई है कलेक्टर ने डीईओ को स्कूल जाने के ऐच्छिक आदेश निकालने के लिए कहा है स्कूल खुलने के बाद कई जगह र बच्चों के संक्रमित होने की घटना हुई है पालक भी एक साथ भीड़ में बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे है जो भेज रहे है उनका कहना है स्कूल में कोई व्यवस्था नही है अगर कुछ हुआ तो क्या करेंगे सभी ऑनलाइन क्लास के पक्ष में दिख रहे है
