छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद की विशेष समिति द्वारा प्रदेश के अधिवक्ताओं से वेरिफिकेशन अण्डर डिक्लेरेशन फार्म आमंत्रित किए जाने हेतु तथा नये अधिवक्ताओं का नामांकन एवं मृत्युदावा प्रकरणों से संबंधित कार्यवाही की गई । छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद का निर्वाचन वर्ष 2021 को संपन्न किये जाने हेतु भारतीय विधिज्ञ परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रदेश के महाधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में सदस्यगण आशीष श्रीवास्तव अधिवक्ता , प्रतीक शर्मा अधिवक्ता की विशेष समिति गठित की गई है । परिषद के निर्वाचन के लिए अधिवक्ता संघों को परिपत्र प्रेषित कर 60 दिन का समय प्रदान करते हुए ऐसे अधिवक्ता जिन्होंने वेरिफिकेशन फार्म / अण्डर डिक्लेरेशन फार्म जमा नहीं किया है . एक अवसर प्रदान करते हुए पुनः वेरिफिकेशन फार्म / अण्डर डिक्लेरेशन फार्म मंगाया जा रहा है , जिससे परिषद के निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्तागण मतदाता सूची में सम्मिलित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । विशेष समिति की उक्त बैठक में भारतीय विधिज्ञ परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित वकील पात्रता परीक्षा हेतु अंतिम तिथि 21 फरवरी 2021 को ध्यान में रखते । त्वरित कार्यवाही करते हुए अत्यंत कम समय में 87 अधिवक्ताओं का नामांकन किया गया है ताकि वे अधिवक्तागण वकील पात्रता परीक्षा से वंचित न हो पाये । 20 फरवरी को भी विशेष समिति नामांकन हेतु आवश्यक बैठक होगी। बैठक में परिषद को प्राप्त मृत्युदावा प्रकरणों पर विचार करते हुए पूर्व से लंबित 52 मृत्युदावा प्रकरणों पर दिवंगत अधिवक्तागण के आश्रितों को मृत्युदावा राशि प्रदान करने हेतु चेक पर हस्ताक्षर किया गया एवं कार्यालय को कडा निर्देश दिया गया कि शीघ्रातिशीघ्र शेष मृत्युदावा प्रकरणों की सूची तैयार कर विशेष समिति के समक्ष एक सप्ताह के भीतर आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें ताकि लंबित मृत्युदावा प्रकरणों का शीघताशीघ निराकरण कर आश्रितों को मृत्युदावा राशि प्रदान की जा सके ।