बिलासपुर- जिला कांग्रेस कामेटी की जम्बो कार्यकरणी में दिलीप ककड़ को संयुक्त महामंत्री बनाया गया है इस बार की कार्यकरणी में ज्यादा से ज्यादा लोगो को जोड़ने का काम कियागया है दिलीप ककड़ ने नियुक्ति को लेकर कहा कि शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रमोद नायक ,महापौर रामशरण यादव,और सभापति शेख नजरुदीन के प्रति आभार जताया है दिलीप ककड़ ने कहा कार्यकरणी में सभी का ध्यान रखा गया है पार्टी के लिए काम करेंगे लोगों बीच जा कर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे
