बिलासपुर-तख़तपुर विधानसभा में पटवारी वसूली में लगे है किसानों की जमीन भूमाफिया को देने कूटरचित दस्तावेज बना रहे है एक किसान की चार डिसमिस जमीन में से पौन डिसमिस जमीन भूअर्जन में चले गए बाकी बची जमीन खसरा सहित रकबा पटवारी ने गायब कर दिया वंही एक किसान से बीस हजार लेकर उसे पटवारी ने पर्ची दिया मामले की शिकायत राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल एयर कलेक्टर साराँश मित्तर से की गई शिकायत के बाद कलेक्टर ने पटवारी को हटा दिया है

मामले में पटवारी ने फर्जी खसरा बना कर किसान को आबंटित भो कर दिया जबकि राजस्व नियम के तहत खसरा और रकबा शून्य नही किया जा सकता लेकिन राजस्व विभाग की मनमानी रुक नही रही है पटवारी ने अपने को बचाने कांग्रेस नेताओं के पास भी माथा टेका लेकिन मामला गंभीर होने के कारण कलेक्टर ने भी इस पर कार्यवाई के आदेश दिये