बिलासपुर- बड़े दिन बाद बीजेपी के डिजिटल नेता सड़क पर आए रैली लेकर आये और सड़क बिजली पानी की मांग लोगो के लिये की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी की फटकार का असर दिख रहा है लगातार सत्ता में रहने के कारण आराम पसन्द बीजेपी के नेताओं को धरने में देख कर थोड़ा अजीब भी लग रहा था मोदी के भरोसे अपनी वैतरणी पार करने की चाह रखने वाले बीजेपी के नेता बहुत दिन बाद कुछ करते दिखे। डिजिटल से केवल फंड ट्रांसफर हो सकता है वोट नही। नेहरू चौक में जनता के मूलभूत सुविधा के लिए बीजेपी के बड़े नेता धरने पर बैठे।नगर निगम को कोसने बैठे ये नेता नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपने के लिए जोर आजमाइश करते रहे बाद सफलता मिल गई और अपनी इज्जत भी बचा ली।