बिलासपुर- बीजेपी की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का हंटर जारी है ।बीजेपी के आराम पसन्द नेता अचानक मैदान में दिखने लगे है ।कमजोर विपक्ष का का आरोप झेल रहे अपने प्रभारी के सामने प्रदेश के नेताओ को जवाब देते नही बना ।बैठक में प्रदेश प्रभारी ने नेताओ को आपसी तालमेल के साथ काम करने का भी हंटर लगाया है।
सबसे बड़ी बात डी पुरंदेश्वरी ने सभी बड़े नेताओ से कहा है कि अपने अपने जिल्रे मे कार्यकर्ता से मिले लोगो के बीच जाए विपक्ष दिखाना चाहिए। आपने क्या किया उसकी हर महीने की रिपोर्ट मुझे चाहिए। प्रदेश प्रभारी ने पूर्व सीएम रमन सिंह तक को ये बाते कही है। डी हंटर के चलते ही आजकल बीजेपी के नेता सड़क पर दिख रहे है। प्रदेश प्रभारी के हंटर का असर ये है कि कई बड़े नेता दांये बांए अपना नेता तलाशने लगे है । लेकिन लगता नही की डी हंटर के सामने किसी की दाल गलने वाली है।